समस्तीपुर, जुलाई 26 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के सतमलपुर स्थित आजाद चौक के पास से पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी में रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि सतमलपुर के रास्ते से खानपुर की ओर एक वाहन भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। इसको लेकर एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ भेजा गया। वहीं बांस चौक के पास पुलिस बल ने सभी वाहनों की तलाशी शुरू की। इसी बीच समस्तीपुर से खानपुर की ओर जा रही बोलेरो चालक को रोका तो वो तेज गति से भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा पीछा करने पर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। वाहन व शराब को जप्त कर थाना लाया गया।...