बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एफटीसी द्वितीय में मंगलवार को बड़ौत के प्रोपर्टी डीलर सतबीर हत्याकांड के छठे गवाह मुनेश ने मंगलवार को गवाही दी। गवाही देने के लिए मुनेश पुलिस सुरक्षा के बीच कचहरी पहुंचे। इस हत्याकांड में पांच गवाहों की गवाही पहले पूरी हो चुकी है। बड़ौत की पट्टी चौधरान निवासी प्रोपर्टी डीलर सतबीर सिंह की दिसंबर 2014 में हत्या कर दी गई थी। इसमें मृतक के बहनोई संजीव कुमार ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया और मृतक की पत्नी अंजू पर शक भी जताया। पुलिस ने जांच के बाद हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दावा किया कि मृतक की पत्नी अंजू ने करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी के लिए सुपारी देकर सतबीर की हत्या कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। पत्रावली की सुनवाई अपर जिला एवं स...