औरंगाबाद, जनवरी 10 -- अंबा, संवाद सूत्र। सोमनाथ पर हुए ऐतिहासिक बर्बर आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया गया। इस पर्व के माध्यम से लोग इतिहास, आस्था और आत्मसम्मान को स्मरण कर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहे हैं। इसको लेकर रविवार को अंबा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ऐतिहासिक मां सतबहिनी मंदिर के गर्भगृह में ओंकार मंत्र का जाप किया और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष और 20सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की, जबकि सहभागिता महामंत्री अभय पासवान, अकेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष अजित सिंह, आशा देवी, ऊषा देवी, अनीता सिंह, केदार सोनी, गीता देवी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजकों ने आम जनता से आग्रह किया कि वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ल...