औरंगाबाद, जुलाई 12 -- अंबा के सतबहिनी मंदिर के समीप टूटा नाला और गंदे पानी का जमाव लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नाले से निकलने वाला गंदा पानी मंदिर के आस-पास और हाई स्कूल के खेल मैदान तक फैल गया है। इससे बदबू फैल रही है जिससे स्थानीय लोग, मंदिर में पूजा करने वाले भक्त और स्कूल के बच्चे-शिक्षक परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच 139 के किनारे बना नाला दो महीने से टूटा हुआ है। इस वजह से गंदा पानी खेल मैदान तक पहुंच रहा है, जहां खिलाड़ी रोज अभ्यास करते हैं। पास की टूटी पुलिया को विवाह मंडपों और होटलों से फेंके गए कचरे ने जाम कर दिया है। पिछले साल इस कारण बतरे नदी का पानी घरों में घुस गया था। गंदे पानी से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का डर बढ़ गया है। चिल्हकी के प्लस टू उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय के पास गंदगी से छात्रों और शिक...