औरंगाबाद, जनवरी 13 -- सतबहिनी मंदिर के गृह रक्षक बंदेया थाना क्षेत्र के घोंटा कर्मापांडेय गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंहा को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर मंगलवार को मंदिर परिसर में सम्मानित किया गया। उन्हें श्री कृष्ण कन्हैया सतबहिनी सेवा समिति ने प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समिति के सचिव राजीव रंजन कुमार ने बताया कि लंबे समय तक मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहने के दौरान उनका स्थानीय लोगों के साथ गहरा लगाव बन गया था और वे मृदुभाषी एवं मिलनसार थे। इस अवसर पर विपुल कुमार पांडे, कामता पांडे, पिंटू सिंह, राकेश मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे और उन्होंने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...