गढ़वा, नवम्बर 22 -- कांडी। सतबहिनी झरना तीर्थ में एक लावारिस साइकिल पाई गई है। कमेटी ने सूचना निर्गत करते हुए कहा कि जिसकी भी साइकिल हो वह अपनी पहचान बताकर इसे ले जा सकते हैं। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित नवीन यज्ञशाला के निकट एक साइकिल पड़ी हुई मिली है। एवन कंपनी की रेंजर साइकिल एक पेड़ के सहारे खड़ी थी। उसे कमेटी ने सुरक्षित रख दिया है। मां सतबहिनी झरना तीर्थ व पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि जिस व्यक्ति की साइकिल हो वह उचित पहचान बता कर इसे ले जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...