गढ़वा, फरवरी 16 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में मानस महायज्ञ की रजत जयंती समारोह के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अहले सुबह से लोग यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने लगते हैं। सतबहिनी भगवती माता महादुर्गा, महालक्ष्मी, महाकाली, भैया भैरवनाथ, साक्षी गणेश, भगवान भास्कर, बजरंगबली, भगवान शिव, नंदी महाराज के मंदिरों एवं सतबहिनी झरना तीर्थ में ब्रह्मलीन बाबा श्याम दास की रहस्यमई सात मंजिली साधना सह समाधि गुफा में दर्शन पूजन करने वालों का सुबह से शाम तक तांता लग रहा है। तीसरे दिन के प्रवचन सत्र में चित्रकूट से पधारीं राजकुमारी देवी ने भगवान श्री राम के जन्म का बड़ा ही हृदय स्पर्शी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान के जन्म लेने के पूर्व प्रतिपदा तिथि से लेकर अष्टमी तिथि तक ने अपने-अपने तिथि का वर्णन करते हुए अपने...