गढ़वा, अगस्त 7 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में बुधवार को अति आवश्यक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अरुणोदय सिंह ने की। बैठक में सबसे पहले धार्मिक पर्यटन स्थल एवं प्राकृतिक धरोहर को असामाजिक तत्वों द्वारा नष्ट करने की घटनाओं को लेकर घोर चिंता व्यक्त की गई। उस दौरान प्रस्ताव लिया गया कि मंदिरों की दान पेटियों को तोड़कर पैसे की चोरी, बिजली का तार बल्ब सहित अन्य सामानों की चोरी, स्टील रेलिंग को तोड़कर चोरी, मनोरम झरना में ऊपर से कूद कर घंटों स्नान करने से पर्यटकों को होने वाली परेशानी को लेकर समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से विचार कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सतबहिनी झरना तीर्थ में चोरी व तोड़ फ...