पलामू, मई 25 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ताबर गांव से चार हज यात्रियों के जत्था को रवाना किया गया। हज पर जाने वालों में शिक्षक मो. खालिद हुसैन और उसकी पत्नी तथा अब्दुल कादिर सपत्नीक को मुखिया संघ अध्यक्ष पोंची ग्राम पंचायत के मुखिया गिरवर प्रसाद राम ने रवाना किया। इस दौरान पूर्व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव, दीपक चंद्रवंशी समेत कई सैकड़ो लोगों ने माला पहनाकर पवित्र मक्का मदीना के लिए गए हैं। मो. खालिद हुसैन ने हज पर जाने के दौरान कहा कि हर एक मुसलमान का ख्वाहिश मक्का मदीना का जाने की होती है, अल्लाह ताला ने मुझे भी यह अवसर प्रदान किया है जिसके लिए सभी का आभारी हैं। देश की तरक्की तथा अपने राज्य, जिला तथा प्रखंड में अमन चैन व शांति के लिए दुआ करेंगे। मुखिया गिरवर ने बताया कि मो. खालिद हुसैन समेत इस वर्ष चार लोग मक्का मदीना हज ...