पलामू, नवम्बर 13 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड में 30 अबुआ तथा पीएम आवास के लाभार्थी को गृहप्रवेश कराया गया। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के 10 पंचायत में 30 अबुआ तथा पीएम योजना के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया। शुरू में संकल्प सभा का आयोजन हुआ, स्वीकृति पत्र वितरण के पश्चात घर में पूजन करके प्रवेश कराया गया। राज्य स्थापना दिवस के 25 वां रजत दिवस समारोह के मौके पर बुधवार से सेवा पखवाड़ा के तहत कई तरह के सहायता ग्रामीणों को की जाएगी। प्रखंड समन्वयक (आवास) विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्वाधिक सतबरवा के छह लाभार्थी के साथ धावाडीह बारी में तीन, रबदा व रेवारातु में दो लाभुक शामिल थे। मुखिया संतोष उरांव तथा विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने बकोरिया में चार का गृह प्रवेश ढोल बजाकर तथा मिठ...