पलामू, जून 4 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा थाना की पुलिस ने 20490 लीटर शराब जब्त किया है। अवैध रूप से एक ट्रक में भूसी के बोरी के नीचे से 503 पेटी अंग्रेजी शराब छिपाकर परिवहन किया जा रहा था। हरियाणा से पश्चिम बंगाल संबंधित शराब ले जाया जा रहा था। मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि 2 जून को सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल स्थित पलामू ढाबा के पास से ट्रक पर लदा 503 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। इस मामले में आरोपी राजस्थान के बाड़मेर जिला के नागला थाना के मातासर भूटिया गांव निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र कुमार सिंह तथा बालोतरा जिले के गोंडा-गिराव थाना के पुनिया कातला गांव निवासी 25 वर्षीय लालचंद राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किय...