पलामू, नवम्बर 29 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के बकोरिया में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार शिविर लगाया गया। प्रखंड में करीब 2000 लोग समस्याओं का समाधान के लिए शिविर में पहुंचे थे। सबसे ज्यादा 450 मामला बारी पंचायत में आया। बकोरिया, रबदा, घुटूवा तथा बोहिता, धावाडीह, पोंची और रेवारातु समेत सभी पंचायत को मिलाकर 2000 मामला पहुंचा था। ऑन द स्पॉट सर्वजन पेंशन का लाभ दिया गया। बकोरिया शिविर का शुभारंभ बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी, डीएसओ अरविंद कुमार, मुखिया संतोष उरांव, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने किया। कविता कुमारी, प्रेमचंद उरांव, पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी आदि भी विशेष सक्रिय रहे। मुखिया संतोष की अध्यक्षता तथा पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी के संचालन में लगाए गए शिविर में बीडीओ...