पलामू, अक्टूबर 3 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। माता दुर्गा और अन्य देवी तथा देव प्रतिमाओं का गुरुवार को विसर्जन किया गया। दशहरा की शोभायात्रा के दौरान मेलाटांड़ के जय मां काली संघ के आमंत्रित पर कलाकारों ने छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया। छऊ नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। महावीर चौक में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के अलावा चट्टी के पारनदी, बदलाया, मुरमा, दुलसुलमा के अलावा सेहरा, बोहिता, धावाडीह, रेवारातु, पोंची, हलुमाड़ और मानसोती के साथ महावीर चौक मेन बाजार, आरजेजेएस रामघाट के साथ ठाकुरबाड़ी मंदिर में स्थापित की गई प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक हथियारों के साथ हजारों लोग जुलूस में शामिल थे। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि मेदिनीनगर तीन दर्जन से ज्यादा जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान और दंडाधिकारी तैनात किए...