पलामू, अगस्त 5 -- सतबरवा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मियों ने सोमवार को कार्यालय परिसर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की के नेतृत्व में शोकसभा हुई। बीडीओ ने कहा कि तीन दिनों का राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। किसी भी प्रकार के कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। सरकार के संयुक्त सचिव के निर्देशानुसार चार और पांच अगस्त को कार्यालय बंद रहेगा। 6 अगस्त तक कोई कार्यक्रम नहीं होगा। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के निर्माणकर्ता थे। सीआई अनीश सिंह, प्रधान सहायक अशोक सिंह, विकास मिंज असिन शर्मा, जितेंद्र कुमार, प्रेमचंद गुप्ता, प्रधा...