पलामू, नवम्बर 13 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड में गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत पांच सड़कों का मनिका क्षेत्र से विधायक रामचंद्र सिंह ने सहयोगियों के साथ शिलान्यास किया। छह करोड़ रुपए की लागत राशि से सभी छह सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत एनएच-39 पर हुरहुरी पहाड़ से चरवाडीह स्कूल तक सड़क सुदृढीकरण, इम्तियाज अंसारी के घर से कसियाडीह गांव तक सड़क के अलावा शंकर साव के घर से लेदवासेमर नदी के पुल तक के साथ खेमा मोड़ से रबदा बस्ती तक सड़क योजना का काम शामिल हैं। विधायक ने शिलान्यास के क्रम में कहा कि सड़क विकास का पहला पैमाना है। पूरे विस में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मनिका क्षेत्र किसी भी मामले से कम नहीं रहेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सतबरवा में 100 शै...