पलामू, जून 3 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा थाना की पुलिस ने सोमवार को हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक में अंग्रेजी शराब लदा हुआ है। पुलिस ट्रक चालक और सह चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने शराब लदा ट्रक को सतबरवा थाना के पास पकड़ा है। ट्रक गढ़वा-मेदिनीनगर होते हुए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जा रहा था। एसपी और उत्पाद विभाग के अधिकारियों को बड़ी मात्रा में शराब के पकड़े जाने की जानकारी दी गई है। ट्रक में धान के भूसी के बोरी के नीचे छिपाकर अंग्रेजी शराब का परिवाहन किया जा रहा था। जब्त शराब की बाजार में कीमत 30 लाख से अधिक होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...