पलामू, नवम्बर 24 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह मोड़ के समीप सोमवार की सुबह 8:45 के करीब नेशनल हाईवे-39 पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार चार किशोर जख्मी हो गए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को तुंबागडा के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रांची रेफर कर दिया है। किशोरों को पैर-हाथ, सीने और सिर में गंभीर चोट है। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि सभी जख्मी किशोर सतबरवा निवासी हैं। पुलिस ने कार को जब्त करके थाना ले आई है। जख्मी सभी किशोर स्कूली छात्र है। सामाजिक कार्यकर्ता मो. अकबर ने बताया कि पेड़ से कार टकराने के साथ कार का सुरक्षा बैलून खुल गया जिससे सवार की जान बच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अ...