पलामू, सितम्बर 4 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय कस्बे में नेशनल हाईवे-39 पर स्थित गणेश लाल धर्मचंद पेट्रोल पंप के दो सर्विस टैंकर का तेल टंकी खोलकर तीन कार सवार चोरों ने बुधवार की अल सुबह डीजल चोरी करके फरार हो गए हैं। चोरी की घटना की सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह 3:08 से 3:35 बजे तक करीब 27 मिनट चोरी की घटना हुई है। सीसीटीवी में स्पष्ट है कि कार सवार चोरों ने इधर-उधर देखा, उसके बाद पीछे के डिक्की खोलकर उसमें से जार निकाला। दोनों सर्विस टैंकर के तेल टंकी का ताला तोड़कर पाइप के जरिए तेल निकाला और फिर फरार हो गए। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि पंप पर खड़ा डीजल और पेट्रोल ढोने वाले दो सर्विस टैंकर से डीजल चोरी किए जाने संबंधी सीसीटीवी का फुटेज मिला है। पंप संचालक ने पुलिस को झारखंड में पंजीक...