पलामू, सितम्बर 23 -- सतबरवा। प्रखंड एवं आसपास के गांवों में शारदीय नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। विभिन्न पूजा पंडालों में कलश स्थापना कर सोमवार को पूजा-अर्चना शुरू की गई। सतबरवा के महावीर चौक में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ के 34वें अधिवेशन के उपलक्ष्य में पारंपरिक तरीके से कलश यात्रा निकाली गई। उद्घाटन जिला पार्षद सुधा कुमारी ने मुख्य यजमान लक्ष्मण प्रसाद सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी को कलश प्रदान कर किया। रामघाट नदी तट पर महिलाओं ने जल भरकर कलश पूजन किया और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना की गई। नवयुवक संघ के संरक्षक नंदकिशोर प्रसाद ने क्षेत्र में सौहार्द और अमन-चैन की प्रार्थना की। नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव कुंदन प्रसाद जायसवाल, कोषाध्यक्ष राहुल प्रसाद दीवाना, अवधेश सिंह चेरों, मनीष कुमार, चं...