पलामू, अक्टूबर 8 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा ब्लॉक सह सर्किल ऑफिस कार्यालय के सामने मंगलवार को रेवारातु के लोगों ने प्रदर्शन किया। पारंपरिक हथियार के साथ रेवारातु के लोग जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे थे। जल, जंगल और पहाड़ बचाने का लोगों ने नारा लगाया। प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठकर लोगों ने अपनी मांग को जोरदार तरीके से रखा। प्रदर्शन के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। इसक्रम में नोंकझोंक भी हुई है। धरना के बाद प्रदर्शनकारियों से सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अग्रसारित की जाएगी। प्रदर्शन में रेवारातु, चांपी, चपरना,कडादोहर, सेरंगदाग, बोहिता आदि के ग्रामीण शामिल थे। सामाजिक कार्यकर्ता सिन्हा के नेतृत्व में ज...