पलामू, अक्टूबर 29 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के रबदा पंचायत अंतर्गत फुलवरिया गांव में बुधवार से शुरू दो दिवसीय पलामू किला मेला में भीड़ उमड़ पड़ी है। मेले में हजारों की संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ा। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और विधायक रामचंद्र सिंह मेले का उदघाटन कर आयोजकों को प्रोत्साहित किया। अतिथियों ने कहा कि पलामू किला और मेला झारखंड के गौरवशाली इतिहास को जीवंत बनाकर रखा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार किला और मेला का विकास कराएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री, उनकी धर्मपत्नी सह विधायक कल्पना और इंडिया गठबंधन की सरकार ने महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए प्रत्येक महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता मंइयां सम्मान योजना के तहत उनके खाते मे दे रही है ताकि...