पलामू, अप्रैल 15 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा में सोमवार को बाबा साहब की जयंती मनाते हुए तीन स्थानों पर प्रतिमा का अनावरण किया गया। बारी गांव के आंबेडकर चौक के अलावा मानसोती तथा पिपराकला में प्रतिमा का अनावरण किया गया। भलवही और हलुमाड़ गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चेरो जनजाति महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने डॉ आंबेडकर को नमन किया। सिकंदर भुईयां, बारी पंचायत की मुखिया निरोतमा कुमारी, जेकेएम के शत्रुघ्न कुमार शत्रु आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। मुखिया संघ अध्यक्ष गिरवर प्रसाद ने शराब से नाता तोड़ने तथा शिक्षा से नाता जोड़ने का आहवान किया। बीडीसी मेंबर जुबेर खान, विनय सिंह, मेदिनीनगर व पांकी विधायक प्रतिनिधि क्रमशः राणाप्रताप कुशवाहा, अजय उरांव, प्रमुख प्रतिनिधि युगल किशोर राम, नंदकिशोर राम, नवल कुमार, बलराम नीरज, विष्...