पलामू, जून 22 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव में रविवार को एनएच-39 पर साइकिल के साथ पैदल चल रहे एक युवक को सवारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुंबागडा़ के नवजीवन अस्पताल पहुंचाया गया परंतु प्रारंभिक जांच में युवक को डॉक्टरों ने मृत पाया। मृतक की पहचान बकोरिया निवासी 35 वर्षीय मो.मुकीम अंसारी के रूप में किया गया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सवारी वाहन मेदिनीनगर से रांची जा रहा था। गाड़ी में फंसकर साइकिल और युवक करीब 50 फीट तक घसीटाते गए। घटना के बाद बकोरिया में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को दिन के 11:30 से 12 बजे तक जाम रखा। इसके बाद सतबरवा थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने आदि का आश्वासन से शव कब्जे में लिया और मेदिनीनगर के ...