पलामू, फरवरी 20 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत खामडीह गांव के पुरनाडीह टोला में टू हाई ड्राफ्ट जिगजैंग चिमनी ईंट भट्ठा पर बुधवार को अंचल प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान विभाग ने लाखों रुपये के ईंट को नष्ट किया। सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की के नेतृत्व में जेसीबी मशीन चलवाने के दौरान सीआई अनीश सिंह,वरिष्ठ राजस्व उप निरीक्षक विकास कुमार मिंज,श्रीकांत दास,एसआई विश्वनाथ कुमार राणा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। सीओ ने बताया कि गैर कानूनी काम करने वालों को चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है। चार बार एआरबी नामक ईंट भट्ठा संचालक राजन कुमार सिंह से कागजात हेतु नोटिस दी गई थी। समय अवधि के अंदर जवाब नहीं मिलने के कारण जेसीबी मशीन चलवाया गया। इस दौरान सरकार को लाखों रुपए राजस्व की हानि हुई है। मालूम हो कि नेचुरल ड्रॉफ्ट या चिमनी आधारित जिगजैग भट्टे में...