पलामू, नवम्बर 26 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय परिसर बुधवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि दिव्यांग लोगों की पहचान करके उन्हें विभिन्न तरह के उपकरण जांच के बाद दिया जाएगा। 60 दिव्यांग का जांच अभी तक हो चुका है। जिला पार्षद सुधा कुमारी, मुखिया रिंकी यादव, चतरा सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार, अनिल सिंह, अजय उरांव, अतुल कुमार, अनुज चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी महेश यादव के द्वारा दिव्यांग लोगों को प्रचार -प्रसार करके प्रखंड कार्यालय में पहुंचने में मदद पहुंचाई गई। डॉ. अविनाश कु. सिन्हा ने बताया कि दिव्यांगों के जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें जांच में पाए गए दिव्यांगता के लक्षण और प्रतिशत के आधार पर बैटरी गाड़ी, ट्राई साइकिल, व्हीलच...