पलामू, सितम्बर 12 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के पांच पैक्सों को 540 बैग इफको यूरिया खाद आवंटित किया गया है। पलामू जिला कृषि विभाग ने खाद उपलब्ध कराए जाने की जानकारी देते हुए प्रावधान के अनुसार इसे किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिला कृषि कार्यालय से 10 सितंबर 2025 को सभी पैक्स के साथ-साथ एफपीओ व फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि आवंटित यूरिया, मेदिनीनगर के इफको गोदाम से उठाव सुनिश्चित करेंगे। समय पर खाद का उठाव नहीं करने पर अन्य निजी विक्रेता को यूरिया खाद आवंटित कर दिया जाएगा। जिला कृषि विभाग के पत्र में स्पष्ट किया गया है कि खाद का वितरण ई-पाश मशीन से करने के बाद कार्यालय को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। पलामू जिले के 21 प्रखंड के 265 पैक्स एवं अन्य फ्रेंचाइजी को 13134 बैग यूरिया खाद उपलब्ध करा...