पलामू, अप्रैल 18 -- सतबरवा। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय-सतबरवा की जमीन की गुरुवार से मापी शुरू हो गया। प्रत्येक रोज माफी की जाएगी, लगभग एक सप्ताह का समय लग जाएगा। सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की के नेतृत्व में मापी कार्य के दौरान ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य रणधीर कुजूर, अंचल निरीक्षक अनीश सिंह, राजस्व उप-निरीक्षक विकास मिंज, अंचल अमीन हरिनंदन प्रजापति, अमीन लालबाबू चौधरी, ट्रेनिंग कॉलेज के शीतल कुमार, राहुल त्रिपाठी और पुलिस बल के जवान मौजूद थे। सीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि कॉलेज का जमीन लगभग 24 एकड़ से ज्यादा है। ठेमा और लोहरापोखरी में 20.16 और कॉलेज के पास 19 एकड़ जमीन है। प्रिंसिपल रणधीर कुजूर ने बताया कि कॉलेज की स्थापना 1955 में की गई है, 70 साल हो चुका है। फिलहाल बुनियादी विद्यालय के खपड़ैल भवन में कॉलेज संचालित है।

हिंदी ह...