पलामू, जून 6 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए सतबरवा स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप गुप्ता ने गुरुवार को पौधारोपण की। साथ ही प्रत्येक स्कूल को पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया। इसके तहत प्राथमिक विद्यालय में 50, मध्य विद्यालय में 70 तथा उच्च विद्यालय में 150 पौधारोपण करने का निर्देश दिया। डीएसई ने कहा कि स्कूल परिसर में सहजन, आम, अमरूद, लीची आदि फलों का पौधा लगाया जाएगा ताकि विद्यार्थी इसे फल का भी उपयोग करेंगे। सहजन में गुणों का भंडार होता है। उन्होंने क्लास रूम, स्कूल प्रैक्टिकल कक्ष, बच्चों के खेल मैदान तथा हेडमास्टर कक्ष का जायजा लिया। हेडमास्टर विद्या सनेया, बीपीएम सव्या कुमारी, मनक कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, एमआईंएस गुलाम सरवर, अभिषेक कुमार (आरटी) आदि मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...