पलामू, अक्टूबर 24 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा ब्लॉक के जोगियापोखरी गांव निवासी 50 वर्षीया ललिता देवी की मौत सड़क दुर्घटना में घायल होकर शुक्रवार को मौत हो गई। उनके पति जगन्नाथ पाठक गंभीर हालत में मेदिनीनगर के अस्पताल में इलाजरत हैं। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया महिला के शव का मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के अनुसार महिला अपने पति के साथ मोपेड से पांकी थाना के पिपरा गांव निवासी अपने रिश्तेदार के घर से जोगिया पोखरी गांव लौट रही थी। लौटने के क्रम में गुरुवार की शाम में एक अज्ञात ट्रक ने दंपति को चपेट में ले लिया। सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि चतरा जिले के टंडवा निवासी एक बोलेरो वाहन चालक ने मानवता का परिचय देते हुए बुरी तरीके से घाय...