पौड़ी, अगस्त 26 -- मल्ली सतपुली में गुलदार अभी तक पिंजरे में नहीं फंस पाया है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए यहां तीन पिंजरे लगाए हैं। साथ ही टीम यहां गश्त भी कर रही है। ग्रामीणों ने वन मंत्री को ज्ञापन भेजकर सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावानी दी है। इससे पहले सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। गुलदार मल्ली सतपलुी के साथ ही अन्य आसपास के इलाकों में भी दिखाई दे रहा है, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बीते शुक्रवार को गुलदार ने एक तीन साल के बच्चे को मार दिया था जबकि शनिवार की रात एक बच्चे पर फिर हमला कर उसे घायल कर दिया था। गुलदार के एक के बाद एक हमलों से यहां ग्रामीणों में दहशत बनी है। यहां ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। साथ ही ...