पौड़ी, नवम्बर 21 -- नगर पंचायत सतपुली में व्यापारिक संस्थानों को ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता पर नगर पंचायत के आदेशों को लेकर व्यापारियों में काफी रोष है। इस आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर व्यापार संघ ने शुक्रवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के रूप में व्यापारियों पर कर निर्धारित किया गया है। पलायन एवं घटते व्यवसाय के चलते व्यापारी इसे देने में असमर्थ हैं, जबकि यह महानगर पालिका और नगर पालिका में लागू नहीं किया गया है। कहा कि जब तक अन्य इसे लागू नहीं करते तब तक सतपुली में भी इसे लागू न किया जाय। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से इस ट्रेड लाइसेंस लेने के आदेश को वापस लेने की मांग की। कहा कि आदेश वापस नहीं लिए जाने पर व्यापारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।...