उत्तरकाशी, अगस्त 25 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली गुमखाल के बीच सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे नेपाली श्रमिकों के डेरे पर एक बार फिर गुलदार ने हमला कर नौ साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले से बच्चे के हाथ में घाव हुआ है। बीते शुक्रवार को भी गुलदार ने सतपुली मल्ली के पास मासूम को निवाला बना लिया था। क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही घटनाओं से दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। बीते रविवार की देर रात को गुलदार ने एक बार फिर श्रमिकों के डेरे पर हमला किया। गुलदार ने डेरे के भीतर सो रहे नौ साल के बच्चे को खींचने का प्रयास किया। बच्चे का शोर सुनकर उसके माता-पिता सहित अन्य टेंटों में रह रहे लोग जाग गए और टेंटों से बाहर निक...