पौड़ी, नवम्बर 11 -- सतपुली पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीती 21 जुलाई को चौबट्टाखाल निवासी शिव प्रसाद नवानी ने राजस्व पुलिस चौकी मगाड़ीगाड़ में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि आरोपी ने उन पर धारदार हथियार (बसूली) से जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किया है। राजस्व पुलिस ये यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हुआ और सतपुली थाने के पास जांच के लिए आया था। पौड़ी के एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि इस मामले में विवेचक की तैनाती करते हुए जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी गवाणी बाजार में एक व्यक्ति के पेट में चाकू घोंपने का मामला दर्ज हुआ है। साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस ने आरोपी यतेन्द्र नवानी निवासी चौबट्टाखाल को सतपुली क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को क...