गाजीपुर, सितम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रसंत सदगुरुदेव सतपाल महाराज के जन्मोत्सव पर गुरुवार को मानव उत्थान सेवा समिति श्रीहंस योग आश्रम की ओर से भव्य सद्भावना यात्रा और सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे सद्भावना यात्रा से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आश्रम परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर शिवम् आई केयर हॉस्पिटल के डॉ. प्रदीप यादव ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, माता कवलपति हॉस्पिटल के डॉ. स्वतंत्र सिंह और डॉ. प्रीति सिंह ने सामान्य स्वास्थ्य शिविर और दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरण के लिए रमेश यादव ने उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया। वहीं आश्रम परिसर में विशाल सद्भावना सत्संग समारोह हुआ, जिसमें एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, नगर...