रामपुर, मार्च 2 -- मानव उत्थान सेवा समिति रामपुर कि ओर से शिवापुरम कॉलोनी में नवनिर्मित आश्रम मानव धर्म मंदिर का मानव धर्म के प्रणेता एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल जी महाराज और माता अमृता ने फीता काटकर लोकार्पण किया। रामपुर पहुंचने पर सतपाल जी महाराज का प्रेमी भक्तों ने बैंड-बाजे के साथ पुष्प मालाएं और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। आश्रम को पुष्पों की रंगोली, लड़ियों व झालर से सजाया गया है। रविवार 2 मार्च को 11 बजे मोदी फैक्ट्री परिसर के ग्लोबल हाल में एक दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें सतपाल जी महाराज के ज्ञान-विज्ञान से ओत-प्रोत आध्यात्मिक विचारों के साथ माता अमृता जी और अनेक तीर्थ स्थानों से पधारे आत्मानुभवी संत- महात्मा धर्मशास्त्रों पर आधारित विचार प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन स्थल मोदी फैक्ट्री परिसर में ...