मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के मंदिर पोड़ाखेड़ा पर परम पूज्य सद्गुरु सतपाल जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर सद्भावना संत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में अनुयायियों ने भाग लिया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हंस ज्ञान मंदिर मुरादाबाद की प्रभारी महात्मा विजेता बाई एवं महात्मा विवेकी बाई ने दीप प्रज्वलन कर किया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से गुरु महाराज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घ जीवन की कामना की। महात्मा विजेता बाई ने कहा कि गुरु महाराज ने अपने अध्यात्म ज्ञान प्रचार द्वारा मानव समाज को नई दिशा दी है। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सद्भावना ही मूल मंत्र है। विवेकी बाई ने कहा कि सद्भावना से ही हम एक सशक्त व मजबूत समाज का निर्माण कर सकते हैं। ...