सतना, अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस और प्रशासन दोनों की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। यहां बीजेपी नेता के रिश्तेदारों ने कानून को न केवल ठेंगा दिखाया बल्कि पुलिस की मौजूदगी में ही दो युवकों की दोबारा बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरा मामला शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के सगमनिया इलाके की है। जानकारी के अनुसार, सगमनिया निवासी संदीप बंसल और शिवप्रसाद कोल का पुराना विवाद बीजेपी नेता एवं सोहावल जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज के भतीजे प्रमोद सिंह उर्फ अप्पू से चल रहा था।रविवार देर शाम विवाद बढ़ने पर प्रमोद और उसके साथियों ने दोनों युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल अवस्था में संदीप और...