सतना, दिसम्बर 16 -- सतना जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की एक भयानक लापरवाही सामने आई है, जिसने पूरे स्वास्थ्य महकमे को हिलाकर रख दिया है। जिले में थैलीसीमिया नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे चार मासूम बच्चे अब एक और लाइलाज बीमारी एचआईवी से संक्रमित हो गए हैं। आशंका है कि यह संक्रमण उन्हें माता-पिता से नहीं, बल्कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से चढ़ाए गए संक्रमित रक्त के कारण हुआ है।दरअसल यह मामला तब सामने आया जब नियमित जांच के दौरान इन बच्चों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे साफ हो गया है कि बच्चों की धमनियों में बिना समुचित जांच के एचआईवी संक्रमित रक्त प्रवाहित कर दिया गया था।जीवनदायी रक्त बना लाइलाज बीमारी का कारण थैलीसीमिया से पीड़ित इन बच्चों को हर महीने रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। परिजन इन बच्चों के लिए जीवनदान समझकर जिला अस्पताल के ब्ल...