जमशेदपुर, जनवरी 28 -- सतनाला डैम से मानगो के लिए पानी की व्यवस्था कर दी जाए तो अगले सौ साल तक पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं, पानी की शुद्धता भी ज्यादा होगी। यदि सरकार इस प्रस्ताव को नहीं मानती है तो मानगो की जनता को साथ मिलकर सरकार पर दबाव बनाएंगे। मानगो शहरी जलापूर्ति योजना पुनर्गठन कार्य फेज-2 के तहत सोमवार को जलमीनार के उद्घाटन के बाद विधायक सरयू राय ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सतनाला डैम से जलापूर्ति के लिए पानी लाने में न के बराबर खर्च होगा। आज जिस टंकी का उद्घाटन हुआ है, वह एक महत्वाकांक्षी योजना का छोटा हिस्सा था। हमलोगों ने 2018 में इसका शिलान्यास किया था और उम्मीद थी कि दो साल में काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मानगो में एक अस्पताल बना है। उसे पानी के अभाव में चालू नहीं किया जा रहा है। सतनाला डैम उंचाई पर है। वहां...