जमशेदपुर, जुलाई 21 -- जमशेदपुर। शहर के युवा सिख नेता तथा ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत संयोजक सरदार सतनाम सिंह गंभीर ने अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत ले ली है। जिला एवं सत्र न्यायालय तथा निचली अदालत में सतनाम सिंह का पक्ष अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू एवं अधिवक्ता अनिंदो मिश्रा ने रखा।मामला ओलिडीह थाना का है।सहायक पुलिस निरीक्षक मेघनाथ मंडल की शिकायत पर 25 अक्टूबर 2021 को शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह, गुरमुख सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, हरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह , जसवंत सिंह जसु, मनदीप सिंह मोनी, जगजीत सिंह विंकल, जसविंदर सिंह सुक्कू, त्रिलोक सिंह, लवप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, लाडी भुट्टे, जगजीत सिंह, रोकी, गुरदास सिंह, जसवीर सिंह सोनी, गुरताज सिंह, जसबीर सिंह शिरे, गोल्डी एवं 100 अन्य के खिलाफ धारा 147, 149, 341, 342, 323, ...