समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। मंगलवार को सतनाम वाहेगुरू के जाप से समस्तीपुर शहर गूंज उठा। मौका था, गुरुनानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के पूर्व आयोजित नगर कीर्तन का, जिसमें सरदार रॉकी सिंह, परमजीत सिंह, राजवीर सिंह, शैंकी सिंह ने एक से एक धार्मिक गीतों से समा बांध दिया। सभी साद संगत को निहाल किया। बताएं कि, तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को भी गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकाला गया, जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गुरुद्वारा साहिब वापस आया। इसके बाद निशान साहिब की सेवा हुई, फिर सज़ा कीर्तन दरबार जिसमें सुरजीत सिंह, हरदमन सिंह ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। प्रबंधक कमेटी के सरदार पपिन्दर सिंह, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, रॉकी सिंह ने बताया कि पटना साहिब से पाठी साहिब, सोनू सिंह, परम...