लातेहार, जुलाई 30 -- गारु प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से गारु-मेदिनीनगर मार्ग पर सतनदिया छलका क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें डेढ़ से दो फ़ीट गड्ढे बन गये हैं। वहीं गारू-मुंडू मार्ग पर करीब 10 छलका बनाया गया है। इस बरसात में दो छलका पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन कर रहे हैं। अब तक दर्जनों लोग गड्ढे में गिरकर घायल भी हुए हैं। लोग इस मार्ग पर यात्रा करने से कतरा रहे हैं ,लेकिन वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण लोगों को इसी राह से गुजरना पड़ता है। वहीं इस भारी बारिश में बीएसएनएल और जीओ का केबल पाइप भी तेज बहाव में बह गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग प्रतिदिन इन मार्गों पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। विभाग को सूचना के बावजूद भी अब तक कोई पहल होता दिखाई नहीं दे रहा है। विभाग द्वारा अब तक उक्त ...