रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की ओर से नेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर्स, इंडिया (एनएजीआई) के सहयोग से 9वें एनएजीआई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत सतत भविष्य पृथ्वी : संसाधन उपयोग और प्रबंधन में उभरते मुद्दे एवं चुनौतियां, विषय पर एक विशेष का आयोजन बुधवार को हुआ। अध्यक्षता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सलाउद्दीन कुरैशी ने की, जबकि प्रोफेसर ओपी महतो संयोजक और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रभोध मिश्रा सह-समन्वयक रहे। देश और विदेश से आए प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सत्र में चार प्रमुख प्रस्तुतियां दी गईं- प्रो नीलांजल पटेल (बीआईटी मेसरा, रांची) ने- जियोइन्फॉर्मेटिक्स के माध्यम से भूस्खलन जोखिम आकलन एवं क्षेत्र निर्धारण : पूर्व सिक्किम का एक अध्ययन विषय पर अप...