नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को कहा कि सतत विकास ही आधुनिक इंजीनियरिंग की सच्ची कसौटी है। द्वारका स्थित यशोभूमि में नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) के तृतीय दीक्षांत समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि तकनीक सभी सार्थक होती है जब उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उप राज्यपाल ने सभी विकासात्मक एवं प्रगतिशील प्रयासों में पारिस्थितिक संतुलन तथा पर्यावरणीय स्थिरता के सर्वोच्च महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एनएसयूटी ने स्वयं को एक ऐसे संस्थान के रूप में स्थापित किया है जो विद्यार्थियों को केवल प्रोफेशनल सफलता के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण और सामाजिक परिवर्तन के लिए भी तैयार करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इंजीनियरिंग को केवल नवाचार या निर्म...