रांची, जून 17 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में डीडीसी श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नीति आयोग एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से सतत विकास के लक्ष्यों की प्रगति, चुनौतियों एवं रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को सतत विकास के 17 लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लिंग समानता, स्वच्छ जल और स्वच्छता, जलवायु परिवर्तन से निपटना प्रमुख हैं। सभी संबंधित विभागों को इन लक्ष्यों की दिशा में कार्य करने एवं आगामी कार्य योजना तैयार करने को लेकर निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी विभागों के प्रयास आवश्यक हैं।...