पलामू, मई 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को जिले के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया। बैठक में एसडीजी के संकेतकों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से जुड़े संकेतकों पर चर्चा करते हुए शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रवेश कक्षाओं में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नामांकन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि का डेटा संग्रह का निदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के इंडिकेटरों पर चर्चा की। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा संग्रह डाटा का सही से मिला...