लोहरदगा, जून 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। रांची के नामकुम की प्रथम बिहार बटालियन की सतत मिलाप टीम के द्वारा लोहरदगा में दो दिवसीय सीएसडी वितरण और डाक्यूमेंटेशन में सुधार की कार्यवाही का कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक ट्रस्ट भवन लोहरदगा में रविवार को संपन्न हुआ। इसमें भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके परिजनों को सीएसडी की सामग्री का वितरण किया गया। उनके दस्तावेज को चेक कर उसमें सुधार की कार्यवाही की गई। ताकि उनको पेंशन संबंधी परेशानियों का सामना करना न पड़े। 150 से ज्यादा भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजनों ने समस्या का समाधान किया गया। मौके पर सेना के अधिकारियों ने कहा कि बटालियन हर भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजनों का ख्याल रखती है। इनकी समस्याओं के समाधान को तत्पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...