लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में इस साल नदियों के उफान से 43 जिले बाढ़ की चपेट में आए, जिसमें लाखों लोग प्रभावित हुए। हालात बिगड़े जरूर, लेकिन सरकार की सक्रियता कड़ी निगरानी से किसी भी तरह की कोई जीवन हानि नहीं हुई। इस साल अब तक 116 तहसीलें, 2673 गांव और 123 शहरी वार्ड जलभराव से प्रभावित रहे। कुल 9.55 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आए बाद में यह संख्या घटकर 2.46 लाख पर आ गई। जिनका पूरा ख्याल सरकार रख रही है। इस संबंध में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति एवं भाजपा एमएलसी डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशल मॉनिटरिंग और हालात पर 24 घंटे नजर बनाये रखने की वजह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्परता से राहत कार्य शुरू किए है और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों व राहत कैंपो...