धनबाद, अक्टूबर 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बुधवार को सतत ऊर्जा केंद्र स्थापित करने के लिए आईआईटी मद्रास के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। आईआईटी मद्रास में सतत ऊर्जा केंद्र स्थापित होगा। समझौता ज्ञापन पर सीआईएल के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक और आईआईटी के निदेशक वी कामकोटि ने हस्ताक्षर किए। मौके पर सीआईएल के अध्यक्ष पीएम प्रसाद, सीआईएल और आईआईटी मद्रास के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह सतत ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में आधुनिक अनुसंधान व विकास तथा क्षमता निर्माण पहल के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करेगा। सीआईएल के वित्त पोषण से समर्थित और रणनीतिक विविधीकरण लक्ष्य के अनुरूप यह केंद्र कोयला खदानों के पुनरुद्देश्यीकरण, निम्न-कार्बन प्रौद्योगिकियों के निर्माण और भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य में कोयले को...