बिजनौर, जून 26 -- पिछल ढाई वर्ष से चल रहें आजीविका विकास कार्यक्रम के सफल समापन पर मुख्य अतिथि तहसीलदार धामपुर ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। करुणा समाज सेवा संस्थान कोटद्वार की भिक्कावाला इकाई द्वारा कमजोर ग्रामीण समुदायों के चलाई जा रही सतत आजीविका विकास परियोजना का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। समापन के अवसर पर गांव उमरपुर नत्थन के रविदास धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना के कार्यक्रम के अंतर्गत ढाई वर्ष पूर्व क्षेत्र के फतेहपुरधारा, कल्लूवाला, नारायण वाला, उमरपुर नत्थन मलौनी, चकफेरी आदि 15 गांवों में संस्था की ओर से निर्बल वर्ग के उत्थान के व कमजोर ग्रामीण समुदायों के सतत आजीविका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पात्रों की पेंशन बनवाना, दिव्यांगों को सहायक उपकरण, स...